प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 28,368 शार्टलिस्ट
लखनऊ। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए 28,368 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया है। आयोग ने मंगलवार को कट ऑफ जारी किया। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि पीईटी 2022 के स्कोर के आधार पर इन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। दिव्यांगजन श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले 62 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट में शामिल हैं।
जबकि विज्ञापन के तहत दिव्यांगजन श्रेणी के पद चिह्नित नहीं हैं। ऐसे में दिव्यांगजन श्रेणी के आवेदन करने वाले व मेरिट में चिह्नित इन 62 अभ्यर्थियों का परिणाम मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने व अधियान के अधीन होगा। सचिव ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों को परीक्षा व शुल्क जमा करने के लिए तिथि व कार्यक्रम की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जल्द दी जाएगी
जबकि विज्ञापन के तहत दिव्यांगजन श्रेणी के पद चिह्नित नहीं हैं। ऐसे में दिव्यांगजन श्रेणी के आवेदन करने वाले व मेरिट में चिह्नित इन 62 अभ्यर्थियों का परिणाम मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने व अधियान के अधीन होगा। सचिव ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों को परीक्षा व शुल्क जमा करने के लिए तिथि व कार्यक्रम की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जल्द दी जाएगी
Post a Comment