नियुक्ति के लिए 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मुलाकात और 6800 सूची के चयनितों को नियुक्ति देने की मांग उठाई। सोमवार को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग
अचानक पहुंचे अभ्यर्थियों ने निदेशालय के अंदर धरना-प्रदर्शन शुरू कर किया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट बंद करा दिया। अभ्यर्थियों ने कहा कि 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। अभ्यर्थी लगातार एक साल से आंदोलन कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह आदि से मुलाकात के बाद भी इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। दोपहर बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से एक
प्रतिनिधिमंडल की पुलिस ने ने मुलाकात कराई। अभ्यर्थियों ने बताया। कि महानिदेशक ने बताया कि इस मामले को न्याय विभाग परामर्श के लिए भेजा गया है। जल्द ही वहां से जवाब आ जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। प्रदर्शन में अमरेंद्र पटेल, धनंजय गुप्ता, वीरेंद्र, विक्रम यादव, अनू पटेल, अर्चना शर्मा, यशवंत, भोलानाथ अंबेडकर आदि शामिल
प्रतिनिधिमंडल की पुलिस ने ने मुलाकात कराई। अभ्यर्थियों ने बताया। कि महानिदेशक ने बताया कि इस मामले को न्याय विभाग परामर्श के लिए भेजा गया है। जल्द ही वहां से जवाब आ जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। प्रदर्शन में अमरेंद्र पटेल, धनंजय गुप्ता, वीरेंद्र, विक्रम यादव, अनू पटेल, अर्चना शर्मा, यशवंत, भोलानाथ अंबेडकर आदि शामिल
Post a Comment