Header Ads

कंपोजिट ग्रांट से सुधरेगी परिषदीय स्कूलों की सूरत


कंपोजिट ग्रांट से सुधरेगी परिषदीय स्कूलों की सूरत
प्रयागराज,। कंपोजिट स्कूल ग्रांट से सूबे के 131973 परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलेगी। स्कूलों में संसाधनों में इजाफा होगा।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से जारी पत्र के मुताबिक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों के लिए 50 प्रतिशत कंपोजिट ग्रांट जारी की जा रही है। यह वर्ष 2023-24 के लिए है। तीन दिन के भीतर विद्यालय प्रबंध समिति को इसे हस्तानांतरित करना है। इसमें पीएमश्री स्कूल शामिल नहीं है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में कुल 2830 स्कूलों को कंपोजिट ग्रांट जारी की गई है। दस हजार रुपये की ग्रांट वाले 31, 25 हजार वाले 759, 50 हजार रुपये वाले 1611 व 75 हजार रुपये वाले 429 स्कूल हैं। इस धनराशि के दस प्रतिशत भाग से स्कूलों में स्वच्छता संबंधी कार्य जैसे टायलेट की सफाई, परिसर की सफाई, पीने के पानी के लिए टोटी आदि की व्यवस्था की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं