शिक्षक/शिक्षिकाओं के अवकाश पर रोक, अपरिहार्य परिस्थितियों में ही लें सकेंगे अवकाश
*लखनऊ- बोर्ड परीक्षा-2024 के दृष्टिगत परीक्षा अवधि में शिक्षक/शिक्षिकाओं का किसी प्रकार का अवकाश प्रार्थना पत्र परीक्षणोपरान्त अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अधोहस्ताक्षरी को स्वीकृत हेतु अग्रसारित किया जाय।*
विषयः वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के संबंध में।
उपर्युकत विषयक कार्यालय जिलाधिकारी महोदय, लखनऊ के पत्रांकः बोर्ड
परीक्षा-2024/14687-91/2023-24, दिनांकः 05.02.2024 (छाया प्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षायें दिनांक: 22.02.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक: 09.03.2024 को समाप्त होगी। जनपद लखनऊ में 133 विद्यालय तथा 01 आदर्श कारागार कुल 134 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा की सुचित एवं पवित्रता के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 50 प्रतिशत वाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जानी है, जिसके लिए काफी संख्या में कक्ष निरीक्षक ड्यूटी हेतु शिक्षकों की आवश्यकता हैं
उक्त के दृष्टिगत आपको निर्देशित किया जाता है कि बोर्ड परीक्षा-2024 के दृष्टिगत परीक्षा
अवधि में शिक्षक/शिक्षिकाओं का किसी प्रकार का अवकाश प्रार्थना पत्र परीक्षणोपरान्त अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अधोहस्ताक्षरी को स्वीकृत हेतु अग्रसारित किया जाय। यह भी अवगत कराना है कि परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति हेतु ब्लाकवार सूची भी तैयार कर ली जाय तथा शिक्षक / शिक्षिकाओं का कक्ष निरीक्षक ड्यूटी हेतु परिचय पत्र निर्गत किये जाने हेतु समस्त औपचारिकतायें पूरी कर ली जाय।
Post a Comment