Header Ads

लापरवाही: दो-दो स्कूलों में लगी शिक्षकों की ड्यूटी


लखनऊ। यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने में बड़ी लापरवाही सामने आयी है। कई शिक्षक की दो-दो परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी लगा दी है। डीआईओएस कार्यालय से स्कूलों को भेजी गई ड्यूटी की सूची में खुलासा हुआ। आनन-फानन संशोधित ड्यूटियां जारी कीं।


बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज समेत कई दूसरे स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटियां दो-दो केन्द्रों में लगा दी हैं। डीआईओएस ने बताया कि शिकायत के बाद शिक्षकों की संशोधित ड्यूटियां लगा सभी को सूचना दे दी गई है। बता दें कि लखनऊ में 134 परीक्षा केंद्र पर एक लाख से अधिक बच्चे परीक्षा देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं