Header Ads

मानदेय वृद्धि साथ मूलभूत सुविधाओं का होगा स्थाई समाधान


भदोही। शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ोतरी के साथ मूलभूत सुविधाओं का स्थाई समाधान होगा। संगठन संवाद से समाधान की ओर नीति पर काम करते हुए आज वाराणसी के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिक्षामित्रों के समस्याओं के समाधान की मांग किया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने साकारात्मक उत्तर देते हुए लखनऊ में बैठकर बात करने की बात कही है।
उक्त बातें वाराणसी में बुधवार को मुख्यमंत्री से मिलकर वापस जाते हुए भदोही में पहुंचने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के महामंत्री सुशील कुमार यादव ने जनसंदेश से एक वार्ता के दौरान कही। = उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षामित्रों की समस्याओं का स्थाई समाधान होने वाला है। अब मुख्यमंत्री जी का रुख शिक्षामित्रों के प्रति नरम है। और वह लखनऊ में मिलने और बैठकर स्थाई समाधान का भरोसा दिए हैं। कहा कि इधर शिक्षामित्रों के स्थाई समाधान की फाइल भी एक-दो दिन में मुख्यमंत्री के टेबल पर पहुंच जाएगी। जल्द ही शिक्षामित्रों के पक्ष में निर्णय होगा। संगठन पूरी ईमानदारी से - शिक्षामित्र हित मे काम कर रहा है। इस इस दौरान उनके साथ प्रांतीय मंत्री अरविंद वर्मा, वाराणसी जिला अध्यक्ष अजय सिंह, भदोही जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान, भदोही से रमाकांत, अखलाक अहमद, आनंद यादव नेता आदि
मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं