अटल आवासीय विद्यालय में आवेदन कम, तिथि बढ़ी
ये अभिलेख देने होंगे
● नवीनीकृत निर्माण श्रमिक कार्ड।
● अभ्यर्थी के आधार कार्ड की प्रति।
● तीन पासपोर्ट साइज की फोटो।
● अनाथ होने पर माता-पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र।
● जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाणपत्र।
● जाति व जन्म प्रमाणपत्र न होने पर दोनों का शपथपत्र।
प्रयागराज, । कोरांव के बेलहट स्थित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए मंडलभर से 140-140 बच्चों की तलाश की जा रही है। आवेदन कम आने के कारण एक बार फिर तारीख बढ़ाई गई है।
अटल आवासीय विद्यालय में इस बार कक्षा छह व नौ में प्रवेश होगा। दोनों कक्षाओं में 140-140 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक कक्षा में 70 बालक व 70 बालिकाएं होंगे। आवेदन की आखिरी तारीख पांच फरवरी थी, लेकिन निर्धारित सीट के लिए सापेक्ष आवेदन नहीं आए। ऐसे में तिथि बढ़ाई गई है। पूर्ण रूप से भरे आवेदन 10 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा की तारीख 25 फरवरी है। प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व जारी किया जाएगा।
उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 को जिन श्रमिकों का पंजीयन कम से कम तीन साल हो गया हो, उनके बच्चे आवेदन के पात्र हैं। ऐसे श्रमिकों के अधिकतम दो बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं कोविड के कारण अनाथ हो चुके बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
Post a Comment