Header Ads

प्राथमिक विद्यालयों से को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रों में हॉट-कुक्ड फूड योजना का सुचारु संचालन कराये जाने हेतु आदेश


आंगनबाड़ी केन्द्र में हॉट कुक्ड योजना के संचालन के सम्बन्ध में

विषय- आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए को-लोकेटेड आंगनवाडी केन्द्रों में हॉट कुक्ड फूड योजना के संचालन हेतु संयुक्त गाईडलाईन के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांकः बा०वि०परि०/ पो० एवंस्वा०- हॉटकुक्डफूड / 2023-24 दिनांक 26 अक्टूबर, 2023 (छायाप्रति संलग्न) के कम में निदेशक, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्याः म०भो० प्रा०/सी-2289/2023-24 दिनांक 01.11.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें। जिसके द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रों में हॉट कुक्ड फूड योजना के संचालन हेतु संयुक्त गाईडलाईन निर्गत की गयी हैं।

श्री सरनीत कौर ब्रौका, निदेश्चक, निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, अशोक मार्ग, लखनऊ के अर्द्धशासकीय पत्र 6684 / हाट कुबड /2023-24 दिनांक 19.10.2023 (संलग्नक) के कम में जिलाधिकारी महोदया के पत्रांकः 15/ओ०एस०डी० डी०एम० दिनांक 23.10.2023 द्वारा निर्देश प्रदान किये गये है कि आंगनवाडी केन्द्र पर आने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के आयु के बच्चों को हॉट कुक्ड मील योजना में त्वरित संचालन हेतु शासनादेश में निर्धारित व्यवस्था के क्रम में गर्म पका भोजन दिया जाना है, इसलिये जनपद स्तर पर बिन्दुवार कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

तत्क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिये गये निर्देश एवं गाईडलाईन के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों से को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रों में हॉट-कुक्ड फूड योजना का सुचारु संचालन कराये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं