Header Ads

नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया प्रदर्शन



लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती निकालने की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने ईको गार्डेन में प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने का एलान किया। डीएलएड संघ के अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि पांच वर्ष से अधिक समय से भर्ती न आने के कारण डीएलएड प्रशिक्षित मानसिक तनाव से सूझ रहे हैं। विभाग में लाखों पद रिक्त होने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन नहीं जारी नही कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक में
शिक्षक भर्ती न आने से नाराज प्रशिक्षित सोमवार को विधानसभा पहुंचे थे। जिन्हें हिरहासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली लाया गया और देर रात माफीनामा लिखवाकर ईको गार्डन में छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। प्रदर्शन में अनिल पाल, नीरज सिंह, शिवम राय, लवकुश मौर्य, नूतन, राधिका आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं