Header Ads

सावधान ! एप डाउनलोड कराकर दो लाख रुपये खाते से उड़ाए


प्रयागराज, । ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने के चक्कर में एक व्यक्ति साइबर ठगों के जाल में फंस गया। साइबर ठग ने मोबाइल पर एप डाउनलोड कराकर उसके बैंक खाते से दो लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।



कालिंदीपुरम निवासी पंकज चौहान ने साइबर ठगी की एफआईआर धूमनगंज थाने में दर्ज कराई है। पुलिस

को बताया कि नौ फरवरी को उन्हें दो लाख रुपये आरटीजीएस करना था। वह बैंक गए, लेकिन काम नहीं हुआ। उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। नंबर पर कॉल करके फंस गए। वह नंबर बैंक की जगह साइबर ठग का निकला। उसने एक एप डाउनलोड कराकर पंकज चौहान का मोबाइल हैक कर लिया। बैंक खाते से दो लाख रुपये ट्रांसफर कर लिया।


कोई टिप्पणी नहीं