Header Ads

रिटायर शिक्षिका से 3.55 करोड़ की साइबर ठगी


वाराणसी। साइबर ठगों ने रिटायर शिक्षिका को गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए जांच के नाम पर 3.55 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।


शम्पा रक्षित के पास गत आठ मार्च को अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि दो घंटे में आपका फोन बंद हो जाएगा। उसके तुरंत बाद दूसरे नंबर से फोन आया। उसने कहा कि वह मुंबई के विले पार्ले थाने से बोल रहा है। विनय ने एक मोबाइल नंबर के बारे में कहा कि आपने घाटकोपर से वह नंबर लिया है। उससे अवैध काम कर रही हैं। जालसाज ने अपने बताए खाते में तीन करोड़, फिर 55 लाख रुपये स्थानांतरित कराए।

कोई टिप्पणी नहीं