Header Ads

शिक्षक महज 500 रुपये में कैसे कराएं अभिभावक बैठक, असमंजस में शिक्षक

 बागपत। परिषदीय स्कूलों में 30 मार्च को अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक के लिए एक स्कूल का 500 रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। प्रधानाध्यापक इतने कम बजट में अभिभावक बैठक को लेकर असमंजस में है। उनका कहना है कि इतने कम बजट में कैसे बैठक कराई जा सकती है।



जिले में 535 परिषदीय विद्यालय हैं। शासन ने सभी विद्यालयों में 30 मार्च को अभिभावक बैठक कर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड दिखाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अभिभावकों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था, जलपान की व्यवस्था कराई जाएगी। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का कहना है कि अभिभावक बैठक के लिए निर्धारित किया गया बजट काफी कम है। जिले में अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अभिभावक बैठक कराने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।


बैठक को लेकर कम बजट होने पर शिक्षक परेशान हैं। प्रधानाध्यापकों का कहना है कि शासन स्तर से अभिभावक बैठक के लिए जारी की गई धनराशि कम है। बैठक कराने के लिए अपने स्तर से व्यवस्था करानी पड़ेगी।

- 30 मार्च हो होने वाली अभिभावक बैठक के लिए काफी कम बजट जारी किया गया है। बैठक के लिए अपने स्तर से अतिरिक्त बजट की व्यवस्था करनी पड़ेगी। - योगेश शर्मा, प्रधानाध्यापक संविलियन विद्यालय बागपत

- शासन ने अभिभावक बैठक करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं, मगर बजट काफी कम रखा है। कार्यक्रम कराने के लिए बजट कम होने पर परेशानी होगी। - राजकुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक संविलियन विद्यालय महनवा

- शासन ने 30 मार्च को अभिभावक बैठक कर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इस बारे में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए है। बजट शासन स्तर से जारी होता है। आकांक्षा रावत, बीएसए

कोई टिप्पणी नहीं