69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास
69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को फिर से बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी 6800 सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने और हाईकोर्ट में इस मामले के निस्तारण के लिए ठोस पैरवी करने की मांग कर रहे थे।
सुबह लगभग 11 बजे काफी संख्या में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 'मैं भी हूं मोदी जी का परिवार, 6800 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति दो' लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे थे। अभ्यर्थी काफी देर तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन मंत्री आवास में मंत्री नहीं थे। धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने सरकार पर हाईकोर्ट में लचर पैरवी करने का आरोप लगाया। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विजय यादव ने कहा कि पूर्व में भी बेसिक शिक्षा मंत्री ने सभी अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में जल्द सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन
दिया था। किंतु इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। धरने के दौरान पुलिस ने सभी को बस से ईको गार्डन पहुंचा दिया।
Post a Comment