Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों ने घेरा डिप्टी सीएम केशव का आवास


लखनऊ। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही 69,000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। शुक्रवार को सुबह नौ बजे अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री के आवास पर नहीं थे, जिससे अभ्यर्थियों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई।

अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विजय यादव ने कहा कि सरकार कोर्ट में इस मामले में ठीक से पैरवी नहीं कर रही है। 6,800 की सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इस सूची को आए दो साल से अधिक समय हो गया लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं मिल सकी है। सरकार मामले में जल्द से जल्द निर्णय ले क्योंकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी।


वहीं, उपमुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ने अभ्यर्थियों का ज्ञापन लेते हुए आचार संहिता लगने से पहले सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया। हालांकि अभ्यर्थी इसके बाद भी धरना नहीं समाप्त कर रहे थे। बाद में पुलिस उन्हें बस से ईको गार्डन ले गई

कोई टिप्पणी नहीं