शिक्षक से 9.44 लाख रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार
हिसार। साइबर थाना पुलिस ने एक्स्ट्रा लोन दिलाने के नाम पर 9.44 लाख रुपये की ठगी के मामले में आरोपी गांव ठाकुरों वाली ढाणी, सिरसा निवासी चेतन कुमार को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि साइबर थाना में हिसार निवासी शिक्षक ने ठगी की शिकायत दी थी। उसने बताया कि मार्च 2023 इसके पास सोनिया संधू नाम की महिला की कॉल आई। उसने लोन की आवश्यकता के बारे पूछा। जिस पर शिक्षक ने 5.50 लाख रुपये के लोन की जरूरत बताई। सोनिया संधू ने शिकायतकर्ता की सैलेरी स्लिप लेकर उसका लोन अप्लाई करवा दिया।
30 मार्च को शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट में लोन के 14.94 लाख रुपये डाल दिए। शिकायतकर्ता ने महिला को फोन कर कहा कि उसे तो सिर्फ साढ़े पांच लाख रुपये ही लोन चाहिए था। जिस पर महिला ने कहा कि विकास जागड़ा नाम का एक व्यक्ति आपके पास आएगा और आप से अमाउंट भर कर दो चेक पर सिग्नेचर कर उसे दे देना। लोन की ज्यादा आई अमाउंट वापस हो जाएगी। जिस पर शिकायतकर्ता ने महिला के कहे अनुसार विकास जांगड़ा नामक व्यक्ति को दो चेक में 9 लाख 44 हजार 102 रुपये की अमाउंट भर, उस पर सिग्नेचर कर उसे दे दिए। 11 और 15 अप्रैल 2023 को शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से दो बार में 944102 रुपये परमजीत कौर के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। पैसे ट्रांसफर होने के बाद भी 15 लाख रुपये का लोन दिखा रहा था। जिस पर शिकायतकर्ता को ठगी का शक हुआ और पुलिस को शिकायत दी। जांच में सामने आया कि आरोपी चेतन कुमार शिकायतकर्ता के पास विकास जांगड़ा बन कर गया था।
Post a Comment