Header Ads

इनकम टैक्स पोर्टल के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी


*महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी....*

आपके अपने इनकम टैक्स पोर्टल पर आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कराएं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि यदि आपके वर्तमान या पिछले वित्त वर्ष के आईटीआर फॉर्म में कोई गलती पाई जाती है तो इनकम टैक्स विभाग समय-समय पर आपको इसकी सूचना आपकी ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड फोन नंबर पर मेल या मैसेज के द्वारा आपको सूचित करता है।


*अक्सर यह देखा गया है कि जिससे आप आइटीआर फॉर्म फिल कराते हैं वह अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपके इनकम टैक्स पोर्टल पर डाल देते हैं जो कि गलत है इससे सारी जरूरी सूचनाएं उन्हीं के नंबर पर जाती है और आप उनसे वंचित रह जाते हैं।*

*जैसे अब वित्तीय वर्ष 2020-21 (AY 2021-22) में जिनके आईटीआर में कुछ मिस मैच रहा तो उसके लिए टैक्स डिपार्टमेंट इनकम मिसमैच के नोटिस email पर भेज रहा है जिसके जबाब और ITR -U के द्वारा सुधारने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है।*

*तब यदि किसी साथी के साथ इस तरह टैक्स मिसमैच का केस है तो उसे यह जानकारी ईमेल id और मोबाइल नम्बर स्वयं का अपडेट न रहने से जानकारी नही मिल जाएगी।*

✍️निर्भय सिंह

कोई टिप्पणी नहीं