अब स्कूलों में लगेगी गुरुजी की फोटो
मंझनपुर। परिषदीय स्कूलों में अब अध्यापकों के फोटो फ्रेम लगाए जाएंगे। इसका एक लाभ यह भी होगा कि स्कूल आने वाले अभिभावकों को अध्यापक की नियुक्ति, नाम, पता और पूरी जानकारी मिल जाएगी।
''हमारे शिक्षक'' योजना के तहत विद्यालय में अध्यापक, सहायक अध्यापक के साथ ही शिक्षामित्रों के अलावा अनुदेशकों की फोटो लगाई जाएगी। इनमें शिक्षक का नाम, शैक्षिक योग्यता, पदनाम, प्रशिक्षण योग्यता, विद्यालय में तैनाती तिथि, आवंटित कक्षा, मोबाइल नंबर, आवंटित विषय के अलावा विशिष्ट उपलब्धि दर्ज की जाएगी। इसके लिए हर विद्यालय को 150 रुपये की धनराशि भी दी जाएगी। फिलहाल अभी शैक्षिक सत्र समाप्त होने को है, नवीन सत्र शुरू होते ही सभी स्कूलों में यह योजना लागू की जाएगी। बीएसए कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि अध्यापकों के स्थानान्तरण, सेवानिवृत्ति व पदोन्नित होने पर यह फोटोफ्रेम बदले जाएंगे। अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र से यह योजना शुरू होगी।
Post a Comment