Header Ads

नियुक्ति: आरपी सिंह बने राज्य निर्वाचन आयुक्त


लखनऊ,  प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राज प्रताप सिंह को नया राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। गुरुवार को इस बारे में अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज और कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।



इस अधिसूचना के अनुसार संविधान के अनुच्छेद-243-ट खण्ड (1) के अधीन शक्ति का प्रयोग करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस राज प्रताप सिंह को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया जाता है।


राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद इस साल 17 फरवरी से खाली चल रहा था। सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार ने 18 फरवरी 2018 को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद की जिम्मेदारी सम्भाली थी। उन्होंने एक नगरीय निकाय और एक पंचायत चुनाव सम्पन्न करवाया।


1983 बैच के आईएएस अधिकारी राज प्रताप सिंह ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले ली थी। प्रदेश सरकार ने 30 जून 2018 को उनका वीआरएस का आवेदन मंजूर कर लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं