टेबलेट वितरण के बाद ऑनलाइन हाजिरी के लिए बनाए जा रहे दबाव का विरोध
फिरोजाबाद। टेबलेट वितरण के बाद ऑनलाइन हाजिरी के लिए बनाए जा रहे दबाव का विरोध जनपद में तेजी से शुरू हो गया है। जूनियर शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने ब्लाॅक संसाधन केंद्र, डायट और स्कूलों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ के जिला महामंत्री आनंद श्रोत्रिय ने कहा कि बिना प्रशिक्षण के टेबलेट चालू करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। विभाग ने सिम उपलब्ध नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि कुछ विशेष भौगोलिक परिस्थितियों वाले स्कूलों में पूरे वर्ष निरंतर किसी भी व्यक्ति को एक जगह एक ही समय पर नहीं पहुंचा जा सकता है। आंकड़ेबाजी में उलझा कर विभाग मूल शिक्षा से कोसों दूर होता जा रहा है। विरोध दर्ज करने वालों में ओम प्रकाश यादव, टीकम सिंह, श्याम सुंदर गुप्ता, अरविंद उपाध्याय, आदेश यादव, डीपी सिंह, सुभाष भारद्वाज, सुरेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह बघेल, श्याम मोहन सिंह आदि शामिल रहे।
Post a Comment