Header Ads

तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाली के लिए निदेशालय पर शुरू की 'याचना'



लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों ने सेवा बहाली के लिए निदेशालय पर दोबारा नियमित याचना कार्यक्रम शुरू कर दिया है। कहा कि वह सेवा बहाली का आदेश होने तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।


प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह ने कहा कि नवंबर 2023 में शासनादेश जारी कर 25 से 30 साल से अपनी सेवा दे रहे शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई। तब से लेकर अब तक यह शिक्षक लगातार सेवा बहाली के लिए निदेशालय, शासन और विधायकों से मिलकर याचना कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि तब तक शिक्षक लगातार यहां बैठे रहेंगे, जब तक हमारी सेवा बहाली का आदेश नहीं हो जाता। धरने में संरक्षक रमेश प्रताप सिंह, महामंत्री सुशील कुमार शुक्ला, डॉ. संजय सिंह, राहुल सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, विनोद पांडेय, राजेश पांडेय, अजीत राय, कुलदीप सिंह, राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, • राजेश यादव आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं