Header Ads

आयकर रिटर्न भरते समय इन बातों पर करें गौर

 वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कर विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि आईटीआर भरने से पहले करदाता कुछ तैयारी अवश्य करें। जैसे अपने सभी लेनदेन और कर कटौती का मिलान फॉर्म-16, वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) और फॉर्म 26एएस से जरूर करें। वेतनभोगियों को फॉर्म-16 नियोक्ता की ओर से इस माह तक मिल जाएगा। कुछ सावधानियां बरतकर करदाता आयकर विभाग के नोटिस से बच सकते हैं।


गलत आईटीआर फॉर्म चुनना


एआईएस से मिलान नहीं करना


आय की पूरी जानकारी दें


कर्ज की किस्त या अवधि बढ़ाने का विकल्प मिलेगा



कोई टिप्पणी नहीं