Header Ads

रिपोर्ट न देने पर 10 बीईओ व एक डीसी को नोटिस



पडरौना,। बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने शनिवार को जिले के चार ब्लॉक में एक साथ दर्जनों परिषदीय स्कूलों की जांच करायी। इसमें सभी बीईओ समेत जिला समन्वयक शामिल रहे। दोपहर तक हुई जांच की रिपोर्ट देर शाम सात बजे तक 10 बीईओ व एक डीसी द्वारा कार्यालय को न देने पर बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते । नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।






विभागीय उच्चाधिकारियों समेत डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर बीएसए नेजिले के सेवरही, फाजिलनगर, हाटा व सुकरौली समेत पडरौना व कसया के आंशिक परिषदीय स्कूलों की जांच के लिए सभी बीईओ समेत जिला समन्वयक की 19 टीम गठित की। टीम में शामिल तीन बीईओ व पांच डीसी ने देर शाम सात बजे तक जांच रिपोर्ट मुहैया नहीं करायी। देर शाम तक बीईओ पडरौना सुरेंद्र बहादुर सिंह ने हाटा ब्लॉक के सात स्कूलों की, बीईओ कप्तानगंज रीता गुप्ता ने फाजिलनगर ब्लॉक के सात स्कूल, बीईओ रामकोला राजेश कुमार ने फाजिलगर के सात स्कूल, डीसी एमआईसी अकिल ने सुकरौली के 6 स्कूल, सिविल गौरव पांडेय ने सेवरही के चार स्कूल, बालिका शिक्षा पंकज गौतम ने सुकरौली ब्के पांच स्कूल, सामुदायिक सहभागिता उपेंद्र गुप्ता ने पडरौना एक, हाटा के दो, कसया के तीन समेत छह स्कूल व प्रशिक्षण सत्येंद्र मौर्य ने फाजिलनगर ब्लॉक आठ स्कूलों की जांच सौंपी। 10 बीईओ व एक डीसी की रिपोर्ट नहीं मिलने पर बीएसए नेनोटिस जारी किया है।



कोई टिप्पणी नहीं