Header Ads

पुरानी पेंशन योजना में जनपद के 126 शिक्षक शामिल


बिल्हौर। शिक्षक संघ शिक्षक हितों की लड़ाई हमेशा लड़ता रहेगा। पुरानी पेंशन हमारा हक है। हम इसको हर शिक्षक को दिलाकर रहेंगे। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन फॉर्म भरते हुए यह हुंकार भरी।
शिक्षक संगठनों के दोनों नेता डॉ. पुष्पेंद्र यादव और महामंत्री दीपेंद्र शुक्ल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हौर से वार्ता के बाद शिक्षकों के पुरानी पेंशन फॉर्म भरा रहे थे। प्राथमिक शिक्षक संघ को लंबी लड़ाई के बाद 2005 से पहले (बीटीसी 2001, बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004, ऊर्दू बीटीसी 2005) भर्तियों के होने वाले विज्ञापन से चयनित शिक्षक को पुरानी पेंशन देना सरकार ने स्वीकार कर लिया है। ऐसे शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना अच्छादित विकल्प पत्र व पत्रावली पहले दिन 20, दूसरे दिन 54, तीसरे दिन 52 शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के लिए विकल्प पत्र भरे। बिल्हौर के 142 शिक्षकों में से कुल 126 शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के लिए विकल्प पत्र भर दिए है। कल भी अभियान चलेगा। 2005 के बाद के भी शिक्षकों में उम्मीद जगी है। देर सवेर सरकार नई पेंशन खत्म या सुधार कर सबको पुरानी का लाभ देगी।

कोई टिप्पणी नहीं