Header Ads

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया, 23 जुलाई को धरना

 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्ष संघ की ओर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान 11 एवं 12 जुलाई को चलाया गया। संघ की ओर से विकास खण्ड एवं नगर क्षेत्र की बीआरसी पर डिजिटल हाजिरी में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण न होने के कारण विरोध स्वरूप सभी शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस न देने के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अधिकतर शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर विरोध किया।



संघ के जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया कि विकासखंड काकोरी से 354, चिनहट से 242, मलिहाबाद से 414, महानगर से 201, सरोजिनी नगर से 547, माल से 351, गोसाईंगंज से 433, मोहनलालगंज से 442 और बक्शी का तालाब से 415 शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कराया।


23 जुलाई को धरना

प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक हुई। तय किया कि 15 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ को ज्ञापन दिया जाएगा और 23 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना होगा। जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष फहीम बेग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं