Header Ads

अल्टीमेटम : 🎯ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस न लिया गया तो 29 जुलाई को शिक्षक करेंगें बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव


बाराबंकी,
सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहपुर की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकए शिक्षामित्रए अनुदेशक एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का यह आह्वान है कि यदि ऑनलाइन उपस्थिति एवं डिजिटलाइजेशन का आदेश वापस न लिया गया तो 29 जुलाई 2024 को शिक्षक, बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एआईपीटीएफ सुशील पांडेय के नेतृत्व में आगामी 29 जुलाई

2024 निदेशालय घेराव आंदोलन के सम्बन्ध में ब्लॉक पदाधिकारियों एवं शिक्षको के साथ बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड फतेहपुर के बीआरसी पर बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य सचिव उ० प्र० की अध्यक्षता में संगठन से हुई वार्ता तथा महानिदेशक कंचन वर्मा की अध्यक्षता में हुई वार्ता के बारे में
शिक्षक साथियों एवं पदाधिकारीगण को बिन्दुवार जानकारी दी गयी। शिक्षको में वार्ता के सम्बन्ध में उत्पन्न कई तरह के भ्रम को दूर किया गया और आगामी 29 जुलाई को होने वाले आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक मंत्री दिनेश मौर्यए जिला संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनवार अहमद, ब्लॉक संयुक्त मंत्री अरुण त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री प्रमेन्द्र वर्मा, जिला संगठन मंत्री विश्वजीत सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रवेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी जय कुमार, प्रमोद कुमार, मयाराम, सरोज, सबा कमर,

प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहपुर की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

नैंसी राव, अंजली श्रीवास्तव, राधा सिंह, अभिषेक वर्मा, इंद्र कुमार, अमित जायसवाल, उमेश प्रताप सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, मोहम्मद जबीर, अनुभव पोद्दार, सुनील कुमार, भूमिका सिंह, रिंकू सिंह, ममता पांडे, विजय प्रताप, शरद चंद्र, गुनित शर्मा, भारती गौतम, सुरेंद्र कुमार, विमल यादव, कमलेश वर्मा, विजय प्रताप, उमेश यादव, रेणुका चौधरी, संतोष चौहान, रेखा देवी, अर्चना भारती, कुमकुम वर्मा, मोहम्मद हस्सान सहित कई शिक्षक साथी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं