Header Ads

डिजिटाइजेशन के विरोध में 85 संकुल शिक्षकों का त्यागपत्र

एटा, ऑनलाइन उपस्थित और पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को ब्लॉक सकीट, जलेसर क्षेत्र के 85 संकुल शिक्षकों ने अपने पद से त्याग पत्र दिया है। संकुल शिक्षकों ने अपना त्यागपत्र खंड शिक्षाधिकारियों को सौंपा हैं।



शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र सकीट पर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 50 संकुल शिक्षकों ने अपने पदों से सामूहिक रूप से त्यागपत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार को सौपा है। लिखित त्यागपत्र में संकुल शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों को बताया है वह ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में त्यागपत्र दे रहे हैं। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक वह शिक्षण कार्य के अलावा कोई भी अन्य सौंपा गया दायित्व निर्वहन में असमर्थ रहेंगे। त्यागपत्र देने वालों में डॉ. रमा दुवे, जैनेंद्र कुमार, राजेश पाण्डेय, मोहम्मद माजिद, श्रद्धा शाक्य, सुखपाल सिंह, राकेश गिरी, रवि प्रकाश शर्मा, आकाश, सौरव दीक्षित, मृदुल द्विवेदी, हरीश कुमार, पुष्पेंद्र वर्मा, उमाशंकर, रामनरेश, रामसिंह, राजकिशोर, दलवीर सिंह, विजय कुमार, अजय प्रताप, हरि किशन, अरविंद कुमार, अनीता शाक्य, अश्वनी कुमार शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं