Header Ads

90 बेसिक शिक्षकों ने संकुल पद से दिया त्यागपत्र


फर्रुखाबाद : आनलाइन अटेंडेंस देने के विरोध में शिक्षकों ने संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मोहम्मदाबाद व राजेपुर ब्लाक क्षेत्र के कुल 90 शिक्षकों ने संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया है। जिसे बीईओ ने बीएसए के पास कार्रवाई के लिए भेजा है। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारियों के लिए प्रेरणा एप से आनलाइन अटेंडेंस देनी अनिवार्य कर दी गई है। जिसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं। वह विभिन्न मांगों को पूरा न होने तक आनलाइन अटेंडेंस देने को तैयार नहीं हैं।



आनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र देना शुरू किया है। नवाबगंज, शमसाबाद ब्लाक क्षेत्र के न्याय पंचायत स्तर पर संकुल पदों पर तैनात शिक्षकों ने संकुल पद से त्यागपत्र दिया था। शुक्रवार को मोहम्मदाबाद ब्लाक क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर संकुल पद पर 36 शिक्षक तैनात हैं। इन शिक्षकों ने संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद भारती शाक्य को दिया है। वहीं राजेपुर ब्लाक क्षेत्र के 54 शिक्षकों ने संकुल पद से त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर को दिया है। दोनों बीईओ ने संकुल पद से दिए गए सामूहिक त्यागपत्र कार्रवाई के लिए बीएसए के पास भेज दी है।






कोई टिप्पणी नहीं