Header Ads

एक बैनर तले आए शिक्षक, बनाया संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा

 

बरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने नेतृत्व में मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय के सभागार में शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी शिक्षक संगठनों ने एक मंच पर आने की सहमति जताई।


12 शिक्षक संगठनों ने संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा का निर्माण किया, जिसमें प्रत्येक संगठन के शीर्ष नेतृत्व को जिला संयोजक का पद प्रदान किया गया। निर्णय लिया गया कि प्रदेश से जिस संगठन का जैसा कार्यक्रम होगा। 



उसमें सभी संगठन मिलकर प्रतिभाग करेंगे। इसमें पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेशीय महिला शिक्षक संघ बरेली, यूटा, टीएससीटी, अटेवा, बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, टीईटी शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् कर्मचारी एसेसिएशन, परिषदीय अनुदेशक एसोसिएशन, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ शामिल हुए। इस दौरान नरेश गंगवार, राजेंद्र गंगवार, प्रियंका शुक्ला, हेमंत कुमार, राज पलियाल, सत्येंद्र पाल सिंह, अनुज वीर गंगवार, भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं