Header Ads

भीषण गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों में बच्चे हुए बेहाल





संभल में चार बच्चों की तबीयत बिगड़ी

गवां (संभल)। रजपुरा ब्लॉक के गांव केसरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को कक्षा चार की छात्रा इल्मा गर्मी से बेहोश होकर गिर गई। मुंह पर पानी डालने पर छात्रा काफी देर बाद होश में आई। वहीं गांव जहानपुर के प्राथमिक विद्यालय में गर्मी से तीन बच्चों को उल्टी होने लगी। परिजनों को बुलाकर उन्हें घर भेज दिया। संवाद

रामपुर में सात विद्यार्थी बेहोश, एक की नाक से निकला खून

रामपुर। उमसभरी गर्मी और उस पर स्कूलों में बिजली की कटौती ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों की हालत पतली कर दी है। मंगलवार को 38.8 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के बाद भारी उमस के चलते जिले के सैदनगर, स्वार, बिलासपुर और मिलक के स्कूलों में सात से ज्यादा बच्चे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें घर भेज दिया गया। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं