Header Ads

कार्रवाई न करने के आरोप में बीईओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार




बहराइच,। नवागत बीएसए ने विशेश्वरगंज बीईओ को शासन को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की संस्तुति करने की चेतावनी दी है। उन पर आरोप है कि मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्रवाई की रिपोर्ट छिपाई औ बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को बेलगाम छोड़ दिया। कई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों की ओर से उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में बीईओ पर अनाधिकृत विद्यालयों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

बीएसए आशीष कुमार सिंह ने सोमवार को विशेश्वरगंज के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षामित्र नहीं मिले थे। कई उनके इंतजार करने के बाद पहुंचे थे। पठन-पाठन छोड़िए सरकारी धन का सही इस्तेमाल न करने



के अलावा डीबीटी समेत सरकार की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं के क्रियान्वयन में भी बड़ी लापरवाही सामने आई थी। इसके अलावा विशेश्वरगंज ब्लॉक क्षेत्र में सर्वाधिक गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन से जुड़ी शिकायतें सामने आई हैं। बीईओ पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की लिखित शिकायत पर कार्रवाई न करने के आरोप भी लगातार लग रहे हैं।



विशेश्वरगंज ब्लॉक क्षेत्र 66 की स्थिति सही नहीं पाई गई है। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को तत्काल बंद कराएं। इनकी रिपोर्ट भी बीईओ से तलब की गई है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। आशीष कुमार सिंह, बीएसए, बहराइच

कोई टिप्पणी नहीं