Header Ads

डीआईओएस ने शिक्षक से पूछा-कक्षा नौ में संस्कृत का पहला अध्याय कौन सा है


प्रतापगढ़। राजकीय इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को प्रधानाचायों और शिक्षकों की डीआईओएस ओमकार राणा ने क्लास लगाई। सभी 43 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से पहुंचे प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों से उनके विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। हाईस्कूल की एक शिक्षिका से डीआईओएस ने पूछा कक्षा नौ में संस्कृत विषय का पहला अध्याय कौन सा है। जिस पर महिला शिक्षक ने चुप्पी साध ली। भूगोल, हिंदी और संस्कृत विषय के सवालों के जवाब मिलने पर शिक्षकों को डीआईओएस ने फटकार लगाई।

बृहस्पतिवार को प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की बैठक हुई। यहां डीआईओएस ओमकार राणा ने शिक्षकों ने उनके विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। प्राथ ही माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों
के नामांकन में वृद्धि नहीं होने पर वेतन रोकने और निलंबन कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाचायों और शिक्षकों के

विरुद्ध डीआईओएस ने अनुशासनात्म कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी किया। इस दौरान जीआईसी प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं