Header Ads

ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ सड़क पर शिक्षक


परिषदीय शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति और विद्यालयी अभिलेखों को ऑनलाइन किए जाने के विरोध में सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर एकता दिखाई। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने जिला पंचायत कार्यालय से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी मदन कुमार को सौंपा।


शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांगों 30 ईएल, 15 अर्ध अवकाश, राज्य कर्मचारी का दर्जा, पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति दूर करने, ससमय प्रमोशन पूरी होने के बाद ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था स्वीकार करेंगे। यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो 29 जुलाई को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे। जुलूस और प्रदर्शन में विनोद कुमार पांडेय, अखिलेश द्विवेदी, विवेकानंद आर्या, सुदेश पांडे, अनुराग पांडेय, शशांक मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, उमेश शुक्ला, अवनीश, संगीता सिंह, अलका बाजपेई, जितेंद्र कुमार, वसीम अहमद, अनुरागी, प्रशांत ओझा, अनुरागिनी सिंह, अश्वनी त्रिपाठी, इंद्रेश तिवारी, तपन सिंह, भोलानाथ पांडे, भारतेंदु त्रिपाठी, दशरथ लाल, राकेश आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं