क्या ऑनलाइन अटेंडेंस से दूर होंगी समस्याएं : प्रियंका
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शिक्षकों का समर्थन किया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध कर रहे शिक्षकों के तर्क जायज हैं कि ज्यादातर स्कूल दूर ग्रामीण इलाकों में हैं। इनकी दिक्कतों का ध्यान नहीं रखा गया। पूछा कि क्या ऑनलाइन अटेंडेंस से ही स्कूली शिक्षा की समस्याएं खत्म हो जाएंगी? शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी, पोलियो ड्यूटी जैसे कई तरह के सर्वे, आदि गैरशैक्षणिक कार्य में उलझाया जाता है। स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। शिक्षकों को हॉफ डे, पेड लीव व मेडिकल सुविधा नहीं है। इन समस्याओं का समाधान निकाले बिना अव्यावहारिक आदेश जारी करना गलत है। वहीं आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अजय गुप्ता ने भी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने के आदेश को तानाशाही बताया है
Post a Comment