Header Ads

उमस भरी गर्मी से बेहाल हुए परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी

 आगरा फतेहपुर सीकरी में उमस भरी गर्मी ने जहां जनसाधारण का जीना मुश्किल कर रखा है वही परिषदीय विद्यालय में नन्हे मुन्ने नौनीहालों का बुरा हाल है। फतेहपुर सीकरी के बरनवाई गांव के कंपोजिट विद्यालय में दो विद्यार्थियों के नाक से खून स्राव होने का मामला सामने आया। 



वहीं मंडी मिर्जा खा विद्यालय में एक के बाद एक दो बालकों के बेहोश होने से अफरा तफरी मच गई। ऐसी भयंकर भीषण गर्मी में परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी का समय दोपहर 2:00 बजे तक का है जहां एक तरफ माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टी का समय 1:00 बजे का ही है मंडी मिर्जा खां के प्रधानाध्यापक पदम रावत ने बताया कि इस भयंकर गर्मी में मंडी मिर्जा खा में विद्यालय समय में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण विद्यालय भवनों में बच्चों का बैठना मुश्किल हो रहा है जिसके कारण अभिभावक विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं