स्कूल न जाने पर पड़ी डांट तो छात्र ने दी जान
लखनऊ। स्कूल न जाने पर डांट पड़ने से आहत होकर एक किशोर ने फांसी लगा ली। घटना राजाजीपुरम इलाके की है। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगा ली। चौक के नक्खास निवासी चंद्र शेखर साहू कचहरी में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। मकान बेचकर एक महीने से वह परिवार संग राजाजीपुरम सी ब्लॉक मिनी एलआईजी में किराये पर रह रहे हैं। उनका छोटा बेटा विशाल (15) निजी स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। शुक्रवार को वह किसी वजह से स्कूल नहीं दिया। इस पर उन्होंने विशाल को डांट दिया। इससे आहत होकर विशाल ने चार बजे के आसपास कमरे में लगे पंखे में गमछे के सहारे फांसी लगा ली। परिवार में मां रश्मि, बड़ा भाई कार्तिक और दो बहनें हैं। गाजीपुर जनपद के दिलदार नगर निवासी विष्णु कांत चौबे (34) सुशांत गोल्फ सिटी के मांढर मऊ गांव में किराये के मकान में रहकर एक निजी कंपनी में काम करते थे। उनके पिता उमाकांत चौबे दिल्ली में काम करते हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार शाम को बेटे को फोन किया पर कॉल नहीं उठी। उनके कहने पर विष्णु का दोस्त कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो विष्णु का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। पत्नी पूजा बेटी संग बिहार मायके में थी
Post a Comment