Header Ads

घर से फोन के जरिये भेज सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र



लखनऊ। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनर अब घर से मोबाइल फोन के जरिये जीवन प्रमाणपत्र भेज सकेंगे। इसकी जानकारी के लिए ईपीएफओ विशेष अभियान भी चला रहा है। ईपीएफओ के पेंशनभोगियों को दी जा रही पेंशन को जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना आवश्यक होता है। इसके लिए पहले उन्हें प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंकों में जाना पड़ता था।



इस कठिनाई को दूर करने के लिए ईपीएफओ ने अपने वृद्ध पेंशनरों को बैंक या डाकघर जाने में शारीरिक रूप से होने वाली परेशानी को कम करते हुए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी अपनाई है। इसमें फेस रेकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल कर अपने घरों से जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।

यह काम किसी भी एंड्रायड फोन से किया जा सकता है। इस नई तकनीक की जानकारी लखनऊ परिक्षेत्र के सभी छह जिलों लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, हरदोई और रायबरेली में आयोजित होने वाले 'निधि आपके निकट' कार्यक्रम के जरिये भी समझाई जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं