Header Ads

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली दो शिक्षिकाएं निलंबित



बहराइच। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व शिक्षकों को समय से स्कूल पहुंचने की हकीकत जानने के लिए विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलीं दो सहायक अध्यापिकाओं को मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने निलंबित कर दिया।


बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने 29 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय लालपुर का निरीक्षण किया था। इस दौरान सहायक अध्यापिका हेमा यादव अनुपस्थित थीं। इंजार्च प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार ने बताया कि वे 27 जुलाई को दो दिनों - का अग्रिम हस्ताक्षर बनाकर चली गई थीं। इसी तरह - जरवल के उच्च प्राथमिक विद्यालय उसरा की - सहायक अध्यापिका पूजा सिंह बिना सूचना के 20 दिनों से स्कूल नहीं आ रही थीं। उनके स्थान पर - कुमारी दिव्या सिंह पढ़ा रही थी। जबकि उपस्थिति पंजिका पर पूजा सिंह का हस्ताक्षर बनाया जा रहा - था। बीएसए ने बताया कि दोनों लापरवाह अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं