Header Ads

बच्चों को पीटने वाली शिक्षिका समेत तीन निलंबित

 

अलीगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में गैरहाजिरी व लापरवाही में दो शिक्षक और बच्चों को पीटने वाली शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।



प्राथमिक विद्यालय वॉसफतेली, गोंडा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सौरभ चौधरी 8 जुलाई से 13 जुलाई तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उनके द्वारा मिड डे मील का वितरण नहीं किया जा रहा है। फिर भी पोर्टल पर डाटा लगातार फीड किया जा रहा है। बीईओ गोंडा की जांच आख्या पर बीएसए ने सौरभ चौधरी को निलंबित कर दिया है।





बीईओ गोंडा के निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरई 10 जुलाई को सुबह 10:30 बजे तक विद्यालय बंद मिला। बीईओ के अनुसार, प्रधानाध्यापक सईद त्यागी मिड डे मील का वितरण नहीं करते, फिर भी आईवीआरएस पोर्टल पर डाटा फीड कर देते हैं। जांच आख्या पर बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया।



उधर, विकासखंड धनीपुर के प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में बच्चों को डंडे से पीटने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका डिंपल बंसल को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उन्हें प्राथमिक विद्यालय चालाकपुर अतरौली से संबद्ध कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं