Header Ads

समीक्षा बैठक के एजेण्डा बिन्दु


*_समीक्षा बैठक के एजेण्डा बिन्दु-_* 👇

_1. विद्यालय की प्रार्थना सभा में उपस्थित प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक / शिक्षिकायें एवं बच्चों सहित प्रार्थना स्थल का प्रतिदिन लिये गये फोटोग्राफ को टैबलेट में सुरक्षित रखने की स्थिति तथा उनका संख्यात्मक विवरण उपलब्ध कराना तथा जिन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा उक्त फोटोग्राफ्स खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को नहीं भेजे जा रहे हैं तथा जो शिक्षक समय से प्रार्थन्त्र के समय विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उनके विरुद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण ।_

_2. मासिक कैलेन्डर के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रम को सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा पूर्ण कियेजाने की स्थिति तथा उनका संख्यात्मक विवरण उपलब्ध कराना एवं जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा मासिक निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं किया जाता है, उनके विरुद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण।_

_3. विभाग द्वारा निर्गत टोल फ्री नम्बर-1800 889 3277 को सभी विद्यालयों में चस्पा कराया जाना तथा उससे प्राप्त शिकायतों का निस्तारण।_

_4. प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षण में रुचि न लेने वाले तथा विद्यालय के कार्यों में सहयोग न करने वाले/विद्यालय में समय से न आने व अनुशासनहीनता करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं के विरुद्ध खण्ड शिक्षा अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की गयी कार्यवाही का विवरण।_

_5. कार्यालय के पत्र संख्या-महानिदेशक/व.वि. स्कू.शि.-1/ कार्य-दायित्व/2652/2024-25 दिनांक 27.06.2024 के द्वारा दिये गये निर्देशों को प्रत्येक विद्यालय में चस्पा करना एवं दिये गये निर्देशों का एजेण्डा बिन्दुओं में सम्मिलित कर प्रतिमाह समीक्षा किया जाय।_


*_Exclusive_*

कोई टिप्पणी नहीं