Header Ads

यूपी वालों को उमस से जल्‍द मिलेगी राहत, मॉनसून फिर मेहरबान, इन जिलों में बारिश के आसार

 यूपी में मॉनसून की सक्रियता कुछ कम हुई तो लोग गर्मी और उमस से परेशान होने लगे। इस बीच मौसम विज्ञानियों ने एक राहत भरी खबर दी है। उनका कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में यूपी के कई जिलों में अच्‍छी बारिश हो सकती है। आज यानी 16 जुलाई को भी गोरखपुर, बस्‍ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर,  बहराइच, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा,  अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, फिरोजाबाद, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत,  शाहजहांपुर, बलरामपुर और श्रावस्ती जैसे जिलों में बारिश के आसार हैं। 




कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। ताजनगरी आगरा में मानसून की लुकाछिपी चल रही है। कभी बादल कमजोर पड़ रहे हैं तो कभी अचानक भारी बारिश का कारण बनते हैं। आने वाले दिनों में फिर बदलाव दिखाई देने के आसार हैं। अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। शेष दिनों मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं।



जिले में इन दिनों उमस का दौर चल रहा है। बीच-बीच में बारिश हो रही है। सोमवार को भी सुबह 1030 बजे से कई इलाकों में तेज बारिश देखी गई। करीब आधा घंटे भारी और बाद में हल्की या रिमझिम होती रही। तापमान में मामूली गिरावट आई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम होकर 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री बढ़कर 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 88 रहा। बीते 24 घंटों में 9.0 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।



गोरखपुर में नौ मिमी हुई बारिश उमस से लोग रहे परेशान

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में सोमवार को उमस वाली गर्मी से महानगरवासी दिनभर जूझते रहे। हालांकि तड़के झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को 9.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना रहा है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। हालांकि रात के तापमान में मामूली गिरावट हुई है। सोमवार को रात का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम गर्म होने से हवा में नमी में गिरावट हुई है। हवा में आद्रता 63 फीसदी तक आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार व बुधवार को गहरे काले बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं