Header Ads

स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक से मारपीट शिक्षकों ने थाने के गेट पर किया प्रदर्शन


मांडा। परिषदीय विद्यालय कंदवा में तैनात प्रधानाध्यापक के साथ विद्यालय परिसर में घुसकर मारपीट की गई। घटना से नाराज पीड़ित प्रधानाध्यापक के साथ साथी शिक्षकों ने थाने के गेट पर खड़े होकर विरोध जताया और तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संविलियन विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक बैजनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार दोपहर वह कक्षा पांच के छात्रों को पढ़ा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार छह आरोपी लाठी-डंडे से लैस होकर स्कूल परिसर में पहुंचे और गालियां देने लगे। मना करने पर आरोपी उसे कक्षा से बाहर

घसीट ले आए और मारपीट की। किसी तरफ शिक्षक ने कार्यालय में घुसकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। आरोप है कि एक आरोपी का बेटा स्कूल में पढ़ता है। कुछ दिन पहले दरवाजे की चपेट में आने से छात्र के हाथ में चोट लग गई थी। जिस पर आरोपी ने पहले भी स्कूल पहुंचकर अभद्रता की थी।

मंगलवार को हुई घटना के बारे में जब शिक्षक संघ को हुई तो अध्यक्ष अमरेश प्रताप सिंह, मंत्री मनोज सिंह, अभिनव प्रताप सिंह, अमरेश चंद्र सिंह, अभयराज पटेल, निसार अहमद, वीरेंद्र मिश्रा, आशीष सिंह उनके पास पहुंचे। इसके बाद थाने के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया

कोई टिप्पणी नहीं