Header Ads

डीएम के सवाल में बच्चे व बीएसए के निरीक्षण में शिक्षक फेल



• पिता का नाम डीएम को नहीं बता सकी छात्रा, प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षक गायब मिले

चित्तौरा / बहराइच : शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के
लिए सोमवार को डीएम व बीएसए ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। डीएम के सवाल पर छात्रा व बीएसए के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक समेत पांच ■ लोग गायब मिले। डीएम ने बीएसए से रिपोर्ट मांगी और बीएसए ने बीईओ पर नाराजगी जताई। गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

चित्तौरा ब्लाक अंतर्गत उच्च - प्राथमिक विद्यालय रायपुर व पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गंभीरवा का डीएम मोनिका रानी ने औचक - निरीक्षण किया। रायपुर विद्यालय परिसर में समुचित सफाई न मिलने, एक शौचालय में ताला लगा होने पर

संविलियन विद्यालय रायपुर में बच्चों से जानकारी लेतीं डीएम मोनिका रानी जागरण

डीएम ने नाराजगी जताते हुए शिक्षण स्टाफ को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

डीएम ने कक्षा तीन की छात्रा से अपने पिता का नाम लिखने को कहा तो वह नहीं लिख पाई। यूनीफार्म का पैसा बच्चों के खाते में पहुंचने की बाबत जानकारी करने पर शिक्षा मित्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर व

पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गंभीरवा का विस्तृत निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें।

बीएसए आशीष कुमार सिंह ने पयागपुर के संविलियन विद्यालय चेसार का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका प्रभा पांडेय, सहायक अध्यापक गीता गुप्त व शिक्षामित्र ऊषा सिंह अनुपस्थित मिलीं। विशेश्वरगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गांगूदेवर में शिक्षामित्र संजू
सिंह अनुपस्थित मिलीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय मनिकापुर में शिक्षामित्र नीरज गुप्त व शिवकुमार गायब मिले।

प्राथमिक विद्यालय पंड़ितपुरवा में बीएसए के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक सीमा सिंह व प्रियंका सिंह विद्यालय पहुंचीं। बीएसए ने समय से विद्यालय आने का निर्देश दिया। शिक्षकों की लापरवाही सामने आने पर बीईओ को बीएसए ने चेतावनी दी।

कोई टिप्पणी नहीं