composite school grant का DCF प्रेरणा पोर्टल पर प्रधानाध्यापक के माध्यम से फीड कराए जाने हेतु SPO द्वारा निर्देश दिए गए है।
*👉 composite school grant का DCF प्रेरणा पोर्टल पर प्रधानाध्यापक के माध्यम से फीड कराए जाने हेतु SPO द्वारा निर्देश दिए गए है।*
➡️ सर्वप्रथम अपने ब्राउज़र में prernaup.in ओपन करें।
➡️ अपना मोबाइल नंबर एंट्री करते हुए ओटीपी के माध्यम से login करें।
➡️ स्क्रीन पर बाईं तरफ बने विकल्पों में से composite grant DCF 2023-24 सेलेक्ट करें।
➡️दिए गए कार्यों में से आप द्वारा कराए गए कार्यों के work status में Yes करें।
➡️Yes वाले कार्यों में fill amount में उस कार्य में व्यय धनराशि को भरें।
➡️ अब उस कार्य का बिल/वाउचर और कार्य की फोटो भी अपलोड करें। (View में जाकर अपलोड किए गए बिल/वाउचर एवं कार्य की फोटो देख सकते हैं)
➡️ बिल बाउचर की फोटो,सामान की फोटो 100 kb से अधिक न हो।यानी 50 से 100 kb तक ही हो।
➡️ज्यादा फोटो अपलोड करनी हो तो कोलाज बनाकर उसको 100 kb से कम रिड्यूस करके अपलोड करें
➡️जो कार्य आप द्वारा नहीं कराए गए हैं, उनके work status में No भरें।
➡️ अन्त में save करके इस कार्य को पूर्ण करें।
➡️आप पाएंगे कि वर्ष 2023-24 का चयन करने के बाद जो आपने ऊपर जो कम्पोजिट धनराशि(25000 या 50000)भरी है उसका योग नीचे seve करने के ऑप्शन के ऊपर दिखेगा।
*नोट -*
1. समस्त बिल/वाउचर पर *paid and cancelled* या *भुगतान पूर्ण* करते हुए आपका हस्ताक्षर और मुहर लगा हो।
2. प्रेरणा लॉगिन करते समय आपका मोबाइल desktop mode पर हो।
3. Received amount और total amount बराबर होना चाहिए।
Post a Comment