Header Ads

composite school grant का DCF प्रेरणा पोर्टल पर प्रधानाध्यापक के माध्यम से फीड कराए जाने हेतु SPO द्वारा निर्देश दिए गए है।


*👉 composite school grant का DCF प्रेरणा पोर्टल पर प्रधानाध्यापक के माध्यम से फीड कराए जाने हेतु SPO द्वारा निर्देश दिए गए है।*



➡️ सर्वप्रथम अपने ब्राउज़र में prernaup.in ओपन करें।

➡️ अपना मोबाइल नंबर एंट्री करते हुए ओटीपी के माध्यम से login करें।

➡️ स्क्रीन पर बाईं तरफ बने विकल्पों में से composite grant DCF 2023-24 सेलेक्ट करें।

➡️दिए गए कार्यों में से आप द्वारा कराए गए कार्यों के work status में Yes करें।

➡️Yes वाले कार्यों में fill amount में उस कार्य में व्यय धनराशि को भरें।

➡️ अब उस कार्य का बिल/वाउचर और कार्य की फोटो भी अपलोड करें। (View में जाकर अपलोड किए गए बिल/वाउचर एवं कार्य की फोटो देख सकते हैं)
➡️ बिल बाउचर की फोटो,सामान की फोटो 100 kb से अधिक न हो।यानी 50 से 100 kb तक ही हो।
➡️ज्यादा फोटो अपलोड करनी हो तो कोलाज बनाकर उसको 100 kb से कम रिड्यूस करके अपलोड करें

➡️जो कार्य आप द्वारा नहीं कराए गए हैं, उनके work status में No भरें।

➡️ अन्त में save करके इस कार्य को पूर्ण करें।
➡️आप पाएंगे कि वर्ष 2023-24 का चयन करने के बाद जो आपने ऊपर जो कम्पोजिट धनराशि(25000 या 50000)भरी है उसका योग नीचे seve करने के ऑप्शन के ऊपर दिखेगा।

*नोट -*
1. समस्त बिल/वाउचर पर *paid and cancelled* या *भुगतान पूर्ण* करते हुए आपका हस्ताक्षर और मुहर लगा हो।

2. प्रेरणा लॉगिन करते समय आपका मोबाइल desktop mode पर हो।
3. Received amount और total amount बराबर होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं