Header Ads

डायट के पास 10 परिषदीय स्कूल बनेंगे आदर्श विद्यालय, यह सुविधाएं होंगी




लखनऊ, । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के निकटतम 10 परिषदीय स्कूलों को सरकार आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेगी। आदर्श विद्यालय के लिए चयनित परिषदीय स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का विकास तो होगा ही साथ ही उनमें डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं के आधुनिक शिक्षण कौशल के माध्यम से वैज्ञानिक तरीके से शिक्षा भी प्रदान की जाएगी ताकि डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी अधिक से अधिक दक्ष शिक्षक बन सकें। इसके लिए चयनित स्कूलों को प्रयोगशाला विद्यालय (लैब स्कूल) के रूप में चिन्हित किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से प्रदेश भर के उप शिक्षा निदेशक तथा डायट के प्रचार्यों के नाम सर्कुलर जारी कर दिया गया है।



यह सुविधाएं होंगी
प्रत्येक लैब स्कूल के लिए प्रति सप्ताह पांच प्रशिक्षु नामित किए जाएंगे जो विद्यालय संबंधी सभी गतिविधियां मसलन शिक्षण कार्य से लेकर खेल गतिविधियों, प्रोजेक्ट वर्क सामुदायिक संवाद आदि में सक्रिये रूप से भाग लेंगे

कोई टिप्पणी नहीं