Header Ads

विद्यालय से गायब चार प्रधानाध्यापकों 13 शिक्षकों व नौ शिक्षामित्रों पर कार्रवाई


प्रतापगढ़ : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को बगैर किसी सूचना के स्कूल से गायब रहे चार प्रधानाध्यापकों, 13 सहायक अध्यापकों और नौ शिक्षामित्रों के वेतन/मानदेय भुगतान पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विकास खंड बिहार के जमलामऊ में नीरज शुक्ला प्रधानाध्यापक, किरन मौर्य, तीर्थराज द्विवेदी सहायक अध्यापक व रंजना पटेल शिक्षा मित्र, प्राथमिक विद्यालय कुंडा, विकास खंड बिहार के प्रधानाध्यापक शिवकुमार त्रिपाठी, सहायक अध्यापक श्रीमती बुसरा वसीम, सुधा श्रीवास्तव, शिक्षा मित्र सविता देवी व अर्चना देवी, आसपुर देवसरा के प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर के प्रधानाध्यापक अरविंद शुक्ला, सहायक अध्यापक अंजू देवी पटेल व रामचंद्र राम व शिक्षामित्र मीना देवी विकास खंड सदर के प्राथमिक विद्यालय राजापुर औवार की दो सहायक अध्यापिका, दो शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

इसी क्रम में सदर के ही प्राथमिक विद्यालय मतुई की प्रधानाध्यापिका नूर जहां, सहायक अध्यापक निरुपमा गौड़, वंदना देवी, विमल राव, विशाल चंद्र सरोज, अन्नू पांडेय, शिक्षामित्र हसीना बानो, कृष्णा देवी व सरिता सिंह बिना किसी सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित पाई गईं।

कोई टिप्पणी नहीं