Header Ads

स्कूलों में 15 दिनों में पूरे किए जाएं कायाकल्प के काम



प्रयागराज। सीडीओ गौरव कुमार ने सोमवार को फूलपुर के कई स्कूलों का निरीक्षण 15 दिनों में कायाकल्प के शेष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने सराय लिली कंपोजिट विद्यालय में बर्तन धोने के लिए चबूतरा एवं सोखता गड्ढा बनाने, चहारदीवारी को ऊंचा करने और पुराने कक्ष का मरम्मत कराने को कहा।
सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र को लर्निंग लैब के रूप में विकसित करने के लिए भी कहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बैग, पेंसिल भी बांटे। सीडीओ ने फूलपुर ब्लॉक मुख्यालय का भी निरीक्षण किया और छत का मरम्मत कराने समेत अन्य निर्देश दिए। उन्होंने कायाकल्प योजना की समीक्षा भी की। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर सीडीओ ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ ने सोरों एवं खानपुर डांडी के कंपोजिट विद्यालय तथा खेल मैदान का भी निरीक्षण कर निर्देश दिए

कोई टिप्पणी नहीं