Header Ads

हिंदी अनुवादक के 312 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू


प्रयागराज। केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में हिंदी अनुवादक, सीनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक के 312 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट पर अभ्यर्थी 25 अगस्त

तक आवेदन कर सकते हैं। 26 अगस्त तक 100 रुपये फीस जमा होगी। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर चार और पांच सितंबर को संशोधन किया जा सकता है। इसकी ऑनलाइन परीक्षा अक्तूबर या नवंबर में कराई जा सकती है। अनुवादक का पद अराजपत्रित

बी वर्ग का है। पिछले वर्ष अनुवादक के 296 पदों पर भर्ती हुई थी। वह भर्ती मार्च 2024 में पूरी हो गई थी। इस बार पदों की संख्या बढ़ी है। भर्ती पूरी होने तक पदों की संख्या और बढ़ सकती है। इन पदों पर आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं,



आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी गई है। इन पदों के लिए वह आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अंग्रेजी विषय से स्नातक और हिंदी से परास्नातक किया हो। हिंदी से स्नातक और अंग्रेजी से परास्नातक वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी के नौ जोन में अभ्यर्थी कहां परीक्षा देना चाहते हैं, उसका विकल्प उन्हें भरना होगा। इसमें चयन के लिए दो परीक्षाओं से गुजरना होगा। उसके बाद एसएससी से अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : अनुवादक पद पर चयन के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा और दूसरी लिखित परीक्षा होगी। दो घंटे की ऑनलाइन परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। उसमें सफल होने वालों को 200 अंकों की अनुवाद और निबंध की परीक्षा देनी होगी

कोई टिप्पणी नहीं