Header Ads

डीएलएड की रद्द हुई परीक्षा अब पांच सितंबर को होगी, 800 परीक्षार्थी बैठेंगे


प्रयागराज। आजमगढ़ के एक केंद्र पर सामूहिक नकल पकड़े जाने के बाद डीएलएड की रद्द हुई परीक्षा अब पांच सितंबर को होगी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) के सचिव ने इसका निर्देश जारी किया है। अब यह परीक्षा नेशनल शिबली इंटर कॉलेज, पांडेय बाजार, आजमगढ़ में एक पाली में कराई जाएगी। इसमें 800 परीक्षार्थी बैठेंगे।



डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा

12 से 14 अगस्त तक प्रदेश में कराई गई थी। 13 अगस्त को आजमगढ़ के सेठवल स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज में गणित चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल पकड़ी गई थी।

नकल कराते हुए प्रधानाचार्य डॉ. अनूप कुमार सिंह समेत 12 लोग पकड़े गए थे। पुलिस ने केंद्र और पकड़े गए लोगों के ठिकानों से 18.10 लाख रुपये भी बरामद किए थे। संवाद



कोई टिप्पणी नहीं