Header Ads

हथेली में उत्तर लिख लाए डीएलएड के दो परीक्षार्थी


प्रयागराज। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन

(डीएलएड) के प्रशिक्षण सत्र 2023 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को दो परीक्षार्थी हाथ में उत्तर लिखकर लाए थे। यह दोनों जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज केंद्र में पकड़े गए। दोनों को निष्कासित कर दिया गया। इसके अलावा आर्य कन्या इंटर कॉलेज के एक कक्ष में पर्ची पाई गई।

डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा बृहस्पतिवार से शुरू हुई थी। शनिवार को तीन पाली में परीक्षा कराई गई। कंप्यूटर की परीक्षा के दौरान परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी और डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने दो केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। वह जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज पहुंचे तो एक छात्र एवं एक छात्रा अपने हथेली पर उत्तर लिखकर लाए थे और नकल कर रहे थे।


वह वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर हथेली पर लिखे थे। दोनों को निष्कासित कर दिया गया है। इसके बाद वह आर्यकन्या इंटर कॉलेज पहुंचे। वहां पर
भी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर की पर्ची एक कमरे में मिली। यह परीक्षा प्रदेशभर के 543 केंद्रों पर हो रही है। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी और तीन दिन तक चलेगी। इसमें कुल 3,22,851 परीक्षार्थी हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं