Header Ads

टीसी के बदले प्रधानाध्यापक ने अभिभावक से मांगे गमले

मुरादाबाद, बेसिक शिक्षा विभाग के देहात ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मोहब्बतपुर में टीसी के बदले गमले मांगने की शिकायत पर प्रधानाध्यापक की कुर्सी चली गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए विद्यालय की इंचार्ज अध्यापक पारुल राजपूत को पद से हटा दिया।

वरिष्ठता के आधार पर सहायक अध्यापक किरनबाला को पदभार सौंपने के लिए कहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में पहले भी पत्र जारी किया जा चुका है। यदि जल्द ही पद नहीं छोड़ा तो कार्रवाई की जाएगी।




विद्यालय से कक्षा आठ उत्तीर्ण करने वाले एक छात्र के अभिभावक ने ऑनलाइन शिकायत की थी कि इंचार्ज अध्यापक पारुल राजपूत ने टीसी के बदले उनसे गमले मांगे। टीसी न मिलने के कारण वह अपने बच्चे का दाखिला कक्षा-9 में नहीं करा पा रहे हैं।



इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है, जबकि निवर्तमान प्रधानाध्यापक पारुल राजपूत ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि जिस शिक्षिका को वरिष्ठ बताया जा रहा है, उन्होंने ही यह गलत शिकायत करवाई है।

कोई टिप्पणी नहीं